Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में तीन फ्लाईओवर का निर्माण एक साथ होने से अन्य सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ा हुआ है. दूसरी ओर सड़क का अतिक्रमण कर जगह-जगह ठेले-खोमचे लगाए जा रहे हैं. इससे जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, उसे खोमचे वाले और दुकानदारों द्वारा सहक व नाली में कूड़ा फेंका जा रहा है. कई लोगों द्वारा भवन बनाने के लिए सड़क, नाली पर गिट्टी-चालू गिराए जा रहे हैं. इससे वाहनों के आवागमन में समस्या हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासक अमित कुमार ने पूरे शहर को चार जोन में बांटकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसकी जिम्मेवारी नवनियुक्त सहायक प्रशासकों को दी गई है.


वहीं सहायक प्रशासकों को अपने जोन में नियमित रूप से भ्रमण करते हुए सड़क पर अवैध तरीके से लगी दुकान, नो पार्किंग में लगे वाहन, सड़क पर चिल्डिंग मैटेरियल गिराने वालों से जुर्माना वसूलने का अधिकार दिया गया है. निगम में कार्यरत इंफोसंमेंट कर्मचारी के ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलने पर रोक लगा दी गई है. इंफोर्समेंट टीम सहायक प्रशासक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करेंगे.


नो वेडिंग जोन में रोज चलेगा अभियान



  • कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए सर्जना चौक तक निगम ने नो बेडिंग जोन घोषित किया गया है.

  • इस जोन में रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. 

  • सड़क पर दुकान लगाने वालों का चालान कटेगा.  

  • जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी जाएगी, ताकि पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध हो.

  • सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री वा तोड़े गए भवन की सामग्री पाए जाने पर पहली बार संबंधित व्यक्ति को सामग्री हटाने की चेतावनी दी जाएग.

  • इसके बाद वार्ड या जोनल सुपरवाइजर द्वारा संबंधित सामग्री को जब्त किया जाएगा.


इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी



  • सहायक प्रशासक सूरज प्रकाश सिंह को जोन बन का प्रभारी बनाया गया है. इनके जिम्मे वार्ड नंबर 1,2, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37 है.

  • निकेश कुमार को जोन टू का प्रभार दिया गया हैं. इनके जिम्मे वार्ड 3,4,5,6,7,8,9, 10, 11, 12. 18, 19, 47 है.

  • चंद्रदीप कुमार को जोन थ्री का प्रभार दिया गया है. इनके जिम्मे वार्ड 13, 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 है. 

  • मुकेश रंजन को जोन चार का प्रभार दिया गया है. इनके जिम्मे वार्ड 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 48, 49, 50, 51, 52, 53 है.

  • वहीं अति आवश्यक शिकायतों के निबटारे का काम निहारिका तिकीं को दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती