Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 79 वर्षीय शिबू सोरेन के साथ अस्पताल गए है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बाद में रांची लौट आए, जहां से उन्हें एक समारोह में शामिल होने के लिए हज़ारीबाग जाना था, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह जा नहीं सके.


3 बार झारखंड के सीएम रहे है शिबू सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए थे. इस साल की शुरुआत में झामुमो नेता शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिबू सोरेन 2005 से 2010 के बीच तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. वह आठ बार लोकसभा सदस्य रहे और अब राज्यसभा के सदस्य हैं. वह केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. शिबू सोरेन ने औद्योगिक और खदान श्रमिकों और क्षेत्र के अल्पसंख्यक लोगों के समर्थन की मांग करके झामुमो के राजनीतिक आधार का सफलतापूर्वक विस्तार किया. साल 1987 में शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बने. शिबू सोरेन को झारखंड की राजनीति में कद्दावर नेता के रूप में पहचान है.


शिबू सोरेन पर सेहत पर नजर रखे हुए है डॉक्टर
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए रखे हुए है. हालांकि उनकी तबीयत अभी पहले से ठीक बताई जा रही है. अगर किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई, तो बुधवार तक शिबू सोरेन रांची लौटे आएंगे.


फरवरी में भी बिगड़ी थी तबीयत
इसी साल फरवरी माह में भी पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 


यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती