Rahul Gandhi Defamation Case: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जैसे ही आपराधिक मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि पर रोक का फैसला सुनाया, जिसके बाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई. ट्विटर पर कांग्रेस 'सत्य की जीत' का जश्न मनाने लगी. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता खुशी से नाचने लगे, झूमने लगे, वहीं कई अन्य दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को बधाई है.


ऐसे में कांग्रेस के गठबंधन के साथी और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने भी रहुल गांधी को बधाई दी है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, 'हमारे INDIA समूह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बड़े भाई राहुल गांधी जी को आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के कुचक्रों से बचाया है. आज सच की जीत और गलत की हार हुई है. इस निर्णय से न्यायपालिका पर देश का विश्वास और मजबूत हुआ है. इस अवसर पर राहुल जी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.'






राहुल गांधी को फौरी राहत


दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे वक्त आया है जब अगले लोकसभा चुनाव में लगभग 8-9 महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली ये बड़ी राहत कांग्रेस का हौसला बढ़ाने वाली है. हालांकि, राहुल गांधी को दी गई यह राहत फौरी राहत है. अगर सेशंस कोर्ट दो साल की सजा सुनाता है तो यह अयोग्यता फिर से लागू हो जाएगी. लेकिन अगर राहुल गांधी को बरी कर देता है या सजा को घटाकर दो साल से कम कर देता है तो सदस्यता बहाल रहेगी.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'