Jharkhand News: झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)  प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर (Mohhamad Shakir) ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड विधानसभा का घेराव किया. हालांकि प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया. 


विधानसभा का घेराव करने से तो उन्हें रोक दिया गया लेकिन इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और विवादित बयान दे बैठे. मोहम्मद शाकिर ने कहा, ''हम कहते हैं गर्व से कहो कि हम भारतीय हैं. लेकिन जिस तरह से आप देख रहे हैं, मणिपुर की घटना हुई है. और दो दिन पहले ट्रेन में चेतन सिंह ने जयपुर मुंबई एक्सप्रेस की बोगी में तीन मुसलमानों और अपने एक सीनियर कलीग को मौत के घाट उतार दिया. आप सोचो कि हम तमाम भारतवासी यह कहने की स्थिति में हैं कि 'गर्व से कहो कि हम भारतवासी हैं'.''


हिरासत में मौत का मामला उठाया


मोहम्मद शाकिर ने आगे कहा, ''विश्व के पटल पर हम इस स्थिति में आ गए कि हमको यह कहना पड़ रहा है कि शर्म से कहो कि हम भारतीय हैं. हम  शर्मिंदा हैं कि हम भारतीय हैं. बीजेपी और आरएसएस की संकुचित, संकीर्ण और जहरीली मानसिकता और विचारधारा ने हम भारतवासियों को शर्मिंदा कर दिया है.आज पुलिस हिरासत में मौत हो जा रही है. चार नौजवानों को पुलिस हिरासत में मार दिया गया है.


जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुई थी यह घटना
बता दें कि सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में फायरिंग हुई थी जिसमें कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने एएसआई टीकाराम और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी थी. घटना के बाद वह ट्रेन से कूद गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि चेतन सिंह एक यात्री को बंदूक की नोक पर बोगी से पैंट्री कार ले गया था. वहीं उसे बाद में गोली मार दी थी.


Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी पर बयान देकर बुरे फंसे इरफान अंसारी, मुद्दे पर बंट गई कांग्रेस