Latehar Crime News: लातेहार (Latehar) जिले के शांति गांव के जंगल में एक युवक का कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. यह कंकाल रांची के कांके निवासी मो. जफर अंसारी का है. करीब एक महीने बाद शव की पहचान हो सकी. परिजनों ने पहचान की है. हालांकि पुलिस शव के कंकाल को डीएनए (DNA) जांच के लिए भेजे रही है. इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


इस मामले में गांव के ही गौतम यादव उर्फ गोल्डन यादव और रांची के बरवाटोला निवासी सुहेल अंसारी उर्फ छोटका को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार और चार मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि घटना में संलिप्त अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.


एसआईटी ने मामले का किया उदभेदन
एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की जानकारी देते हुए लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि 14 जून को सूचना मिली थी कि शांति गांव के जंगल में एक जला हुआ शव का कंकाल पड़ा हुआ है. मामले को लेकर बालूमाथ थाना में केस दर्ज कर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया. 


आपसी विवाद में दिया था घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसा आरोपी और मृतक रांची से लातेहार के लिए साथ में निकले थे. लातेहार में दो- तीन दिन साथ रहने के बाद रुपये-पैसे को लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया. इसी क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर जफर अंसारी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को शांति गांव स्थित जंगल में जला दिया गया था.


पीएलएफआई के लिये काम करता था गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी गौतम यादव उर्फ गोल्डन यादव और सुहेल अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों आरोपी पूर्व में पीएलएफआई के लिए भी काम करता था. गौतम यादव उर्फ गोल्डन यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ मामला दर्ज है. जबकि सुहेल अंसारी के खिलाफ दो मामला दर्ज है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: आगामी चुनाव से पहले CM सोरेन खेल सकते हैं ये बड़ा दांव, जानें- जाति जनगणना कराने पर क्या बोली सरकार?