Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मानसून शुक्रवार को थोड़ा सुस्त पड़ा. राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. राजधानी में बादल छाये रहे, लेकिन कहीं भारी बारिश नहीं हुई. वहीं आज यानी शनिवार को भी यही स्थिति रह सकती है. हालांकि, रविवार से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के संकेत हैं. इससे पलामू प्रमंडल और संताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मंगलवार से फिर मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं.
वहीं मौसम विभाग की ओर से 6 से 7 अगस्त के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. जबकि राज्य में कहीं-कहीं गर्जन-वज्रपात होने की संभावना है. जबकि रांची और आसपास के के इलाके में आगामी 10 अगस्त तक बादल छाये रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
1 जून से 4 अगस्त के बीच सामान्य से कम बारिश
बता दें कि, राज्य में 1 जून से 4 अगस्त के बीच सामान्य से 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार मानसून की इस अवधि में औसत रूप से 549.3 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड है, लेकिन इस बार इस अवधि में सिर्फं 348.3 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछे 24 घंटे में सबसे अधिक 34.3 डिग्री सेल्सियस गोड्डा का अधिकतम तापमान रहा. जबकि रांची का अधिकतम तापमान 24.4, जमशेदपुर का 31.4, डालटनगंज का 29.6, बोकारो थर्मल का 29.5, चाईबासा का 29.4, देवघर का 32.3, गिरिडीह का 28.8 और रामगढ़ का 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा.