Jharkhand Naxalite Arrested in Lohardaga: झारखंड में पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है और इसमें उसे बड़ी सफलता भी मिल रही है. नक्सल विरोधी अभियान के इसी क्रम में झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) जिले के बगडू थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना निवासी बादल उरांव (Badal Oraon) के रूप में हुई है. 


पुलिस को ऐसे मिली जानकारी
इस बीच पुलिस ने बगडू थाना क्षेत्र के रहने वाले पीएलएफआई सदस्य सुनील मुंडा के घर के पास से एक रिवाल्वर, 14 वर्दी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस पहले ही सुनील मुंडा को गिरफ्तार कर जेल चुकी है. पूछताछ में पुलिस को सुनील मुंडा ने ही अहम जानकारियां दी हैं जिसके बाद बादल उरांव को गिरफ्तार किया गया है.


क्या कहते हैं आंकड़े 
गौरतलब है कि, झारखंड में 2019 से 2022 के बीच पिछले 3 वर्षों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कुल 51 नक्सली मारे जा चुके हैं जबकि कई शीर्ष कमांडरों समेत 1526 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक पोलित ब्यूरो सदस्य, एक सेंट्रल कमेटी सदस्य, 3 स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य, एक क्षेत्रीय कमेटी सदस्य, 12 जोनल कमांडर, 30 सब-जोनल कमांडर और 61 एरिया कमांडर शामिल हैं. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कुल 136 पुलिस हथियार, 40 नियमित हथियार, 590 देशी हथियार, 37541- कारतूस, 1048-आईईडी एवं 9616 डेटोनेटर भी बरामद किए हैं. झारखंड में नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बनाए गए आत्मसमपर्ण एवं पुनवार्स नीति का भी सकारात्मक प्रभाव रहा है, जिसके तहत कुल 57 शीर्ष नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Dumka News: अस्पताल में भर्ती मां से बेटे ने शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पीट-पीटकर मार डाला


Crime News: देवघर में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार