Smuggler Arrested in Deogarh: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले में एक शख्स के पास से कथित रूप से लाखों रुपये की 'ब्राउन शुगर' जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. देवघर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार (Pawan Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुरैवा जंगल के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 34 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद हुई. उन्होंने बताया कि, आरोपी की पहचान लालो मियां के रूप में हुई है और वो डकैती समेत लूटपाट से जुड़े कई मामलों में वांछित था.


रहा है आपराधिक इतिहास
आरोपी लालो मियां जामताड़ा (Jamtara) जिले का रहने वाला है. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चोरी, डकैती, जुआ, रेल डकैती जैसी घटनाओं में नामजद अभियुक्त है, जिसका आपराधिक इतिहास रह चुका है, कई बार जेल भी जा चुका है. लालो मियां कई वर्ष पूर्व मधुपुर में रेल डकैती कांड के आरोप में 7 वर्ष की सजा काटकर हाईकोर्ट से अपील बेल लेकर जेल से बाहर था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बंगाल से ब्राउन शुगर खरीदी थी. 






नशे की गिरफ्त में हैं युवा 
पुलिस की पूछताछ में लालो मियां ने बतया कि, देवघर जिले में उसके 50 से ज्यादा सदस्य हैं, जिनके जरिए ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती है. इतना ही नहीं देवघर जिले में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं. यहां बड़ी संख्या में युवक इसके नशे की गिरफ्त में हैं, ऐसे में इन दिनों पूरे शहर में ब्राउन शुगर धड़ल्ले से बिक रहा है. फिलाहल, पुलिस के लिए लालो मियां की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है और आने वाले वक्त में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पर शिकंजा सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने बेरहमी से किया दोस्त का कत्ल, कुएं में फेंका शव


Jamshedpur Bank robbery: बैंक ऑफ इंडिया में डाका, लूटपाट के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हुए बदमाश