Cyber Criminals Arrested in Deoghar: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने देवघर (Deoghar) जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस मामले में 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद (Sumit Prasad) ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात को पथरड्डा थाना क्षेत्र के बाभनखुर्द गांव में छापा मारा गया और 19 से 46 साल उम्र के 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 


15 मोबाइल फोन और 23 सिमकार्ड जब्त
सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराधियों पास से 15 मोबाइल फोन और 23 सिमकार्ड जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को मोबाइल बैंक एप पर कैशबैक का अनुरोध भेजते थे और अन्य ई-वॉलेट एप के माध्यम से उनके खातों से धन हस्तांतरित करते थे. ठग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फेन पर आम लोगों को एटीएम बंद होने का झांसा देते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.




इनकी हुई गिरफ्तारी 


ठाकुर मणि दास उम्र तकरीबन 21 वर्ष, पिता- तुलसी दास
अंतर महरा उम्र तकरीबन 21 वर्ष, पिता- ठेसो महरा
मंटू दास उम्र तकरीबन 21 वर्ष, पिता चंद्रदेव महरा
मुचकुंद कुमार दास उम्र तकरीबन 33 वर्ष पिता हुरो महरा
भीखन महरा पिता स्वर्गीय ननकू महारा
कपिश कुमार दास उम्र तकरीबन 29 वर्ष पिता शंकर महरा
पुरुषोत्तम दास उम्र तकरीबन 31 वर्ष पिता भुवनेश्वर दास
सनोज दास उम्र 26 वर्ष पिता चमटू महरा 
संजय दास उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय वासुदेव दास
महेंद्र दास उम्र 28 वर्ष पिता रामू महरा खरवाजोरी
धनंजय दास उम्र 28 वर्ष पिता उगन दास
बासुकी दास उम्र 40 वर्ष पिता प्रेम दास
खरवाजोरी, जितेंद्र दास उम्र 37 वर्ष
राजेश दास उम्र 19 वर्ष पिता चीखारी महरा 


ये भी पढ़ें: 


Crime News: देवघर में 34 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में खुले सनसनीखेज राज 


Jamshedpur Bank Robbery: खुद को CBI बताकर बदमाशों ने बैंक में डाला डाका, 35 लाख लूटकर हुए फरार