Jharkhand Son Killed Mother in Dumka: दुमका (Dumka) से रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में घुत एक बेटे ने अस्पताल (Hospital) में इलाज करा रही अपनी ही मां को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, इस बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि, आखिर अस्पताल की सुरक्षा में चूक कहां हुई और कैसे एक इलाज करा रही मरीज को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. 


शराब पीने के लिए मांगे पैसे 
जानकारी के मुताबिक जिले के कुसुमडीह के रहनी वाली चिलिया देवी पिछले 12 अगस्त को खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से झुलस गई थी. इसी क्रम में उसका इलाज दुमका के PJMCH में चल रहा था. घायल महिला की सेहत में सुधार भी हो गया था. इस दौरान 17 अगस्त की देर शाम चिलिया देवी का पुत्र पप्पू मंडल नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. 


मां को बेड से नीचे गिराया
अस्पताल में इलाज करा रही मां ने बेटे के पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद बेटा भड़क गया और उसने अस्पताल में ही मां के साथ मारपीट शुरू कर दी. बेटे ने इस दौरान धक्का देकर मां को बेड से नीचे गिरा दिया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला की कुछ घंटों बाद मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.


सकते में हैं लोग 
बता दें कि, 2 दिन पहले ही दुमका शहर में पीट-पीटकर अपने ही दोस्त की हत्या कर देने की मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि एक बार फिर शहर में पीट-पीटकर हत्या करने की खबर सामने आई है. इस खबर से लोग भी सकते में हैं और सुरक्षा के लेकर भी सवाल खड़े कर रहे है. लोगों का कहना है कि, शहर के बीच, वो भी अस्पताल में जहां सुरक्षा की तमाम इंतजाम हैं वहां कैसे एक इलाज करा रही महिला की हत्या कर दी गई.


ये भी पढ़ें: 


Crime News: देवघर में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार


Crime News: देवघर में 34 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में खुले सनसनीखेज राज