Jamshedpur RPF Constable Saved Women Life: जमशेदपुर (Jamshedpur) में आरपीएफ महिला कॉन्सटेबल ने बहादुरी दिखाते हुए एक महिला को मौत के मुंह से खींच लिया. घटना उस वक्त घटी जब टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान महिला का पैर फिसल जाता है और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाती है. इस बीच गजब की फुर्ती दिखाते हुए वहीं पर मौजूद आरपीएफ की महिला कॉन्सटेबल रीना कुभंकार (Reena Kumbhkar) ने महिला को फौरन ऊपर खींच लिया और उसकी जान बचा ली.


लोग कर रहे हैं महिला जवान की तारीफ 
ये घटना सोमवार की सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में टाटा से दानापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हुई. आरपीएफ जवान ने जिस बहादुरी से महिला की जान बचाई वो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. लोग अब आरपीएफ की महिला जवान रीना कुंभकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 


किया शानदार काम
लोगों का ये भी कहना है कि, महिला कॉन्सटेबल रीना कुंभकार ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाली महिला यात्री की जान बचाकर शानदार काम किया है. उनका कर्तव्य और मानव सेवा के प्रति समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में दिख रहा है कोरोना का भयावह रूप, 40 छात्र संक्रमित, रिम्स में रद्द हुई परीक्षा 


Jharkhand Mini Lockdown: कोरोना के सबसे तेज संक्रमण दर वाले राज्यों में शामिल है झारखंड, लगाई गई हैं ये पाबंदियां


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में स्कूल-कॉलेज 15 जनवरी तक बंद, अब रात 8 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें