Jharkhand Coronavirus Cases: झारखंड देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां कोविड संक्रमण (Coronavirus) की वृद्धि दर सबसे ज्यादा है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है. केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के लिए टेस्ट और टीकाकरण (Corona Vaccination) की गति बढ़ाने का सुझाव दिया है. इस बीच हालात ये हैं कि, राज्य में रोजाना एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राज्य में हर दिन औसतन मात्र 30 से 35 हजार सैंपल की जांच हो रही है, जबकि सरकार ने प्रतिदिन 75 हजार से लेकर एक लाख सैंपल जांच का लक्ष्य तय किया है.


स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद
बता दें कि, झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. झारखंड सरकार ने कई तरह की पाबंद‍ियां लगा दी हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान आगामी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सभी पार्क, स्टेडियम, पर्यटन स्थल, जिम, चिड़ियाघर और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे. इसके अलावा भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं. 


लगाई गई हैं ये पाबंदियां 
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. सिर्फ रेस्टोरेंट, बार और दवा की दुकानें सामान्य समय के अनुसार खुलेंगी. सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इनडोर आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में स्कूल-कॉलेज 15 जनवरी तक बंद, अब रात 8 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें


Jharkhand: छोटे भाई की पत्नी पर जेठ की गंदी नजर, पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार...बताई चौंकाने वाली बात