Coronavirus Cases in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. झारखंड सरकार ने कई तरह की पाबंद‍ियां लगा दी हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान आगामी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सभी पार्क, स्टेडियम, पर्यटन स्थल, जिम, चिड़ियाघर और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे. इसके अलावा भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं. 


लगाई गई हैं ये पाबंदियां 
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने बताया कि दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. सिर्फ रेस्टोरेंट, बार और दवा की दुकानें सामान्य समय के अनुसार खुलेंगी. सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इनडोर आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा. 




सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन 
कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. सीएम ने लोगों से अपील की थी कि वो फेस मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने ये भी कहा  कि कोरोना संक्रमण के केसों में वृद्धि दर्ज की गई है, ये चिंताजनक है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: छोटे भाई की पत्नी पर जेठ की गंदी नजर, पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार...बताई चौंकाने वाली बात


इंटर की परीक्षा देंगे इस राज्य के शिक्षा मंत्री, बोले- पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती...फर्क नहीं पड़ता