Avian Flu Jharhand News: झारखंड की राजधानी रांची में एवियन फ्लू का कहर एक बार फिर सामने आया है. इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने कहा ​कि झारखंड सरकार ने बुधवार (22 मई) को रांची के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि मोरहाबादी में राम कृष्ण आश्रम द्वारा संचालित पोल्ट्री फार्म दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र  में 770 बत्तखों सहित 920 पक्षियों को मार दिया गया.


अभी तक 2196 पक्षियों को मारे जाने की खबर है. उन्होंने बताया कि कुल 4,300 अंडे भी नष्ट किए गए हैं. विभागीय अधिकारी के अनुसार भोपाल में आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) को भेजे गए नमूनों में एच5एन1, की पुष्टि की है. एच5एन1 एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस है. 


अप्रैल में भी बर्ड फ्लू का केस आया था सामने 


झारखंड की राजधानी रांची में अप्रैल 2024 के चौथे सप्ता में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि विभागीय अधिकारियों ने की थी. उस समय रांची के होटवार इलाके स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों के नमूनों की भोपाल स्थित सरकारी प्रयोगशाला में जांच कराने के बाद यह मामला सामने आया था. बर्ड फ्लू सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था. 


जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उस समय मुर्गियों और उससे संबंधित उत्पादों की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी थी. उस समय भी हजारों मुर्गियों को मारा गया था और हजारों अंडे बर्बाद कर दिए गए थे. 


क्या होता है एवियन वर्ड फ्लू?


एवियन इन्फ्लूएंजा को आम भाषा में "बर्ड फ्लू" कहा जाता है. यह एक वायरल संक्रमण है, जो पक्षियों में फैलता है, लेकिन कभी-कभी मनुष्यों में भी फैल जाता है. इन्फ्लुएंजा ए (एच5एन1) मनुष्यों में श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. मुर्गीपालन, जलपक्षी जैसे हंस और बत्तख और पशुधन से जुड़े लोग को इसका सबसे ज्यादा खतरा होता है. 


झारखंड में CM केजरीवाल का संबोधन, बोले- 'हेमंत सोरेन जेल से बाहर होंगे अगर...'