दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन और जेएमएम के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि आज यहां अपने भाई हेमंत सोरेन के समर्थन में आया हूं. झारखंड का बच्चा बच्चा हेमंत सोरेन से प्यार करते हैं. इस वक्त आप लोगों का दर्द समझ सकता हूं. कल्पना सोरेन के मैंने कई भाषण सुने. वो 'झांसी की रानी' की तरह लड़ रही हैं. 


दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो हेमंत सोरेन जेल में ही रहेंगे. लेकिन अगर आपने इंडिया गठबंधन का बटन दबाया तो 5 जून को हेमंत सोरेन जेल से बाहर होंगे.






सीएम केजरीवाल ने कहा, "इन लोगों को लगा कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लूंगा...लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. उन्होंने सोचा था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को तोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 14 की 14 सीटें इस बार इंडिया गठबंधन को आनी चाहिए. दिल्ली के 2.5 करोड़ हेमंत सोरेन के आभारी हैं. कोरोना के समय दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी. मैंने हेमंत सोरेन को फोन किया और उन्होंने हाथ के हाथ ऑक्सीजन का इंतजाम किया. मैं दिल्ली की लोगों की तरफ से हेमंत सोरेन के लिए मैसेज लेकर आया हूं कि वो उन्हें मिस करते हैं."


मुख्यमंत्री ने दावा किया, "कोई अदालत नहीं है जिसने हेमंत सोरेन को दोषी कहा है. ये पीएम मोदी की गुंडादर्दी है.मुझे किसी अदालत ने दोषी नहीं कहा. कल को चंपई सोरेन को जेल में डाल दिया. मोदी जी आदिवासी समाज से नफरत करते हैं. हेमंत सोरेन पूरे देश में आदिवासी समाज के नेता हैं. पूरे देश में केवल एक आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं."


सीएम केजरीवाल ने कहा, "जेल से सीधा आपके बीच आ रहा हूं. मैंने जेल में टीवी में देखा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोहलत दे दी. मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत लगाई कि केजरीवाल को बेल नहीं मिलनी चाहिए. लेकिन बजरंगबली के सामने मोदी जी की नहीं चली. एक तरह से चमत्कार हुआ." 


Jayant Sinha News: 'आपने वोट भी नहीं किया', सांसद जयंत सिन्हा को नोटिस जारी करते हुए BJP ने क्या कुछ कहा? जानें