Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख में बदलाव किया है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई की बजाय अब 25 मई को वोटिंग होगी. प्रदेश में कई सियासी दलों की मांग पर और जमीनी परिस्थिति देखने के बाद चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव करने का ऐलान किया है.


बता दें कि प्रदेश की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी, गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) और बीजेपी ने हाल में हुई बर्फबारी और भूस्खलन का हवाला देते हुए मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी.
 
चुनाव आयोग ने क्या कहा?


चुनाव आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की नई तारीख की घोषणा करते हुए लिखा कि तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की गई थी और अनंतनाग-राजौरी पर वोटिंग की तारीख 7 मई को निर्धारित की गई थी. चुनाव आयोग ने कहा- अलग-अलग सियासी दलों ने लॉजिस्टिक, संचार और कनेक्टिविटी की नेचुरल बाधाओं का हवाला दिया था, जो चुनाव प्रचार में अवरोध पैदा करती है. जिसके बाद चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है.
 





इल्तिजा मुफ्ती ने क्या कहा?


जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख में बदलाव के बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है. इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा, ''अनंतनाग - राजौरी चुनाव केवल इसलिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि उन्हें डर है कि महबूबा मुफ्ती भारी जीत हासिल करेंगी. केवल इसलिए कि वे संसद में निडर आवाज नहीं चाहते लेकिन हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि इंशाअल्लाह वह बड़े अंतर से जीतें''.


बीजेपी ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. इस सीट पर पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस से मियां अल्ताफ अहमद मैदान में हैं.


जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 2 चरणों की वोटिंग कराई जा चुकी है. 7 मई को अब तीसरे चरण के चुनाव होने हैं. जम्‍मू कश्‍मीर में कुल 5 लोकसभा की सीटे आती हैं.


ये भी पढ़ें: Breaking News: रामबन में तबाही का मंजर...सैकड़ों परिवार हुए बेघर | Jammu Kashmir | ABP News