Breaking News: रामबन में तबाही का मंजर...सैकड़ों परिवार हुए बेघर | Jammu Kashmir | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Apr 2024 12:29 PM (IST)
एक तरफ जहां उत्तराखंड के जंगल सुलग रहे हैं...तो वहीं जम्मू-कश्मीर में भी आपदा कहर बरपा रही है...जम्मू-कश्मीर के रामबन में जमीन धंसने से कई घर तबाह हो गए हैं...सड़कें टूट गई हैं...लोगों पर कुदरत की ऐसी मार पड़ी है कि जीना मुहाल हो गया है...