Jammu-Kashmir Landslide News Hindi: जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. अब यहां बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हुई है. इस बीच पुंछ के मंडी इलाके के बेदार गांव में भूस्खलन की वजह से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा किश्तवाड़ इलाके में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.  


वहीं मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक लोगों को एनएच-44 पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. वहीं किश्तवाड़ के कचोन गांव में भूस्खलन से प्राइमरी स्कूल सहित छह मकान क्षतिग्रस्त हो गए. डोडा, किश्तवाड़ और कुपवाड़ा जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़, कुलवंता और पंचारी क्षेत्रों में आज स्कूल बंद रहेंगे.






हिमस्खलन की चेतावनी
जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है, जबकि झेलम नदी अपने सामान्य निशान से ऊपर बह रही है. रविवार रात और सोमवार सुबह कश्मीर घाटी में कई जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई है. हंदवाड़ा और कुपवाड़ा जिलों सहित उत्तरी कश्मीर में कई आवासीय घर और सड़कें जलमग्न हो गए हैं.





इस बीच उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गुरेज घाटी में बर्फबारी हुई. इसके बाद अधिकारियों ने बांदीपोरा जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. कई ऊंचे इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना जताई गई है.


JK Lok Sabha Elections: 'बारिश होगी तो चुनाव नहीं होंगे क्या?' ऐसा क्यों बोली महबूबा मुफ्ती