Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी जोरशोर से तैयारियों में जुटी हैं, दोनों ही दल मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर आगे बढ़कर अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार की बागडोर संभाले हुए हैं. इस दौरान दोनों ही नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं. 






हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुपवी में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा और उन्हें सत्ता का लोभी करार दे दिया.


सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर लगाये ये आरोप
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सत्ता के भूखे होने के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों और महिलाओं के विरोधी भी हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंनने कर्मचारियों के ओपीएस मांगने पर लाठियां बरसाई और वॉटर कैनन चलवाए और कर्मचारियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा.


सीएम सुक्खू ने कहा कि अब जब कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दे दी, तो सरकार और कर्मचारियों के एनपीएस अंशदान के नौ हजार करोड़ रुपये रुकवाने के लिए दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ओपीएस देने पर हिमाचल सरकार की कर्ज सीमा में कटौती कर दी और एनपीएस अंशदान की राशि भी नहीं दे रहे.


'जयराम ठाकुर महिला पेंशन रुकवाने पहुंच गए EC'
हिमाचल में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि अब सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 18 साल से ऊपर की बेटियों और महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन प्रति माह देने की योजना लागू की, तो जयराम ठाकुर उसे रुकवाने चुनाव आयोग के पास पहुंच गए. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं का 1 हजार 500 रुपये भारतीय जनता पार्टी और जयराम ठाकुर नहीं रुकवा सकते. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग से अप्रैल महीने की 1 हजार 500 रुपये पेंशन जारी करने की इजाजत चुनाव आयोग से मांगी है.


'ये चुनाव लोकतंत्र बचाने की है लड़ाई'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व विधायकों पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की जनता बेईमानों का कभी साथ नहीं देती.


हिमाचल देवी देवताओं की भूमि है, यहां के लोग ईमानदार हैं. कांग्रेस के छह पूर्व और तीन निर्दलीय विधायकों ने खुद को बीजेपी की राजनीतिक मंडी में बेच दिया है. पाला बदलने वाले विधायकों पर तंज कसते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि इन लोगों को जनता सबक सिखाएगी. यह चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी या सरकार बचाने का नहीं, लोकतंत्र को बचाने का है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास धनबल की ताकत है और कांग्रेस पार्टी के पास जन बल की ताकत है. 4 जून को जब नतीजे आएंगे, तो प्रदेश में जनवरी जीतेगा.


ये भी पढ़ें: हिमाचल के मंत्री जगत सिंह नेगी की कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अब 'क्वीन' ने किया पलटवार