Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. हिमाचल प्रदेश की सियासत में जुबानी जंग जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है. इस जंग के बीच शब्दों की मर्यादा भी तार-तार हो रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत के चेहरे को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस पर राजस्व मंत्री को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा. 


राजस्व मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना के चेहरे पर टिप्पणी करते हुए कहा "आप कंगना को स्टेज पर तब देखते हैं, जब वह मेकअप करके आती है. सुबह के टाइम जाना, जब वह बिना मेकअप के हों. तब उन्हें देखना कोई नहीं आएगा. हमें उनके रूप और रंग से कुछ नहीं लेना-देना. उनकी बुद्धि और क्षमता की बात करनी है. आपने देख लिया कि वह कैसी बातें करती हैं."


कंगना रनौत का पलटवार 
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के इस आपत्तिजनक बयान के बाद कंगना रनौत ने भी उन पर पलटवार किया. कंगना रनौत ने कहा, ''मैंने फिल्मों में बिना मेकअप के रोल निभाए. आज अगर मैं अच्छे कपड़े पहनकर, पाउडर-लिपस्टिक लगाकर आप लोगों से मिलना चाहती हूं, तो उसमें भी यह आपत्ति जताते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि मेरी शक्ल से उनको क्या दिक्कत हो गई. क्या इनके खूबसूरत चेहरों पर वोट दिए हैं. सुक्खू जी को लगता है उनके खूबसूरत चेहरे पर वोट मिले हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''राजनीति में एक भाव है और यह भाव किसी भी किसी में भी आ सकता है. आपका चेहरा कैसा है या आपकी उम्र और लिंग क्या है, यह देश इस सबसे बाहर निकलकर बहुत आगे जाना चाहता है. यह हमारी बहनों को काली-पीली और शक्ल को लेकर बातें करते हैं. तुम्हें मेरी शक्ल से क्या लेना-देना. मेरी शक्ल चाहे जैसी भी हो जब तक मैं अपनी माता-बहनों, बुजुर्गों भाइयों और बच्चों की सेवा में तत्पर हूं, तो मेरी शक्ल से तुम्हें क्या लेना-देना.''


कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने भी किया था तंज
मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान कंगना रनौत भी कांग्रेस नेताओं पर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता भी उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बीते दिनों लोक निर्माण मंत्री राजस्व विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनौत पर बिना नाम लिए निशाना साधा था.


उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना नोट पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, ''अलग-अलग इलाकों में फैंसी ड्रेस कंपटीशन कर लोगों के दिल नहीं जीते जाते. उसके लिए इलाके के इतिहास, भूगोल और धरातल की स्थिति का पता होना चाहिए. हमारा मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास का विजन बिलकुल साफ है. आने वाले समय में यह क्षेत्र देश का नंबर वन क्षेत्र होगा.''


दरअसल, कंगना रनौत अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की वेशभूषा पहनकर लोगों के साथ जुड़ाव स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं. कंगना रनौत की इलाके में जाती हैं. वहां की वेशभूषा पहनती हैं. इसी पर विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर तंज किया था.


ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सतपाल रायजादा के पास ​कितनी संपत्ति? अब है लाखों का लोनf