Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को नामांकन का पर्चा भरेंगे. नामांकन प्रक्रिया के बाद चौड़ा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजीव भवन में बैठक हुई.


बैठक में शिक्षा मंत्री और शिमला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रभारी रोहित ठाकुर, स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, मेयर सुरेंद्र चौहान, डिप्टी मेयर उमा कौशल, पूर्व डिप्टी मेयर शशि शेखर चीनू समेत कार्यकर्ता शामिल हुए. रोहित ठाकुर ने दावा किया इस बार शिमला के साथ सभी चारों लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.


शिमला के साथ सभी चार सीट पर कांग्रेस को जीत मिलने का दावा


शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रभारी रोहित ठाकुर ने बीजेपी के चुनावी वादे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने बड़े-बड़े दावे किए थे. साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने जनता से झूठ कहा. अब साल 2024 में जवाब देने का वक्त आ गया है. उन्होंने कांग्रेस को मजबूत स्थिति में बताया. कहा कि शिमला के साथ सभी चार लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी.


रोहित ठाकुर ने कहा, 'हालिया विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला. कुछ एक मंत्रियों को छोड़कर तत्कालीन जयराम सरकार के सभी मंत्री हार गए. शिमला नगर निगम के चुनाव में भी कुल 34 में से 24 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की.' उन्होंने दावा किया कि अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत का परचम लहरायेगी. 






अब लोकसभा चुनाव में भी होगा बीजेपी का सूपड़ा साफ- शिक्षा मंत्री


हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह कांग्रेस के साथ है. बीते 15 महीने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के काम पर जनता को विश्वास है.


ऐसे में जनता ने कांग्रेस का साथ देने का पूरा मन बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं और आने वाले वक्त में प्रचार को और भी तेज किया जाएगा. उन्होंने चार लोकसभा के साथ छह विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है.


हिमाचल के मंत्री जगत सिंह नेगी की कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अब 'क्वीन' ने किया पलटवार