Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है. सियासी दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से तैयार है. गुजरात में करीब 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. ईवीएम के स्तर पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 51,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई है.


गुजरात में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा, "हम पूरी तरह से तैयार हैं. यहां लगभग 4.9 करोड़ मतदाता हैं. ईवीएम की तैयारी भी हो चुकी है. चुनाव को लेकर लगभग 51,000 मतदान केंद्र हैं, और सभी तैयार हैं. हमने मतदान कर्मियों को दो प्रशिक्षण दिए हैं, एक और प्रशिक्षण दिया जाएगा. कुल मिलाकर सभी मोर्चों पर हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है''


गुजरात में 7 मई को लोकसभा चुनाव


गुजरात में सभी सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव है. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. हालांकि सूरत लोकसभा सीट पहले ही निर्विरोध तरीके से बीजेपी के पास आ चुकी है. बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश भाई दलाल निर्विरोध चुन लिए गए हैं. सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. वहीं, इस सीट से BSP के प्यारेलाला भारती ने अपना नामांकन वापस लिया था. ऐसे में अब 7 मई को सूरत को छोड़कर 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. गुजरात लोकसभा चुनाव में इस बार कुल 266 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. 


गुजरात में 26 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. भरुच और भावनगर सीट पर आप के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वहीं बीएसपी ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने गुजरात लोकसभा चुनाव में इस बार 14 मौजूदा सांसदों को टिकट काट दिए हैं और नए चेहरों को मौका दिया है. राज्य में बीजेपी ने जिन पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है, उनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 12 सांसद शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.


ये भी पढ़ें: Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन? एक कैंडिडेट के पास महज 2000 रुपये की संपत्ति