Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है. मैदान में 266 उम्मीदवार हैं. बीजेपी की पूनमबेम माडम सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.उनके पास 147 करोड़ की संपत्ति है. एशोसियन फॉर डेमोक्रेडिक रिफॉर्म (ADR) ने इस बात की जानकारी दी. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार रेखा चौधरी के पास 2000 रुपये की संपत्ति है. रेखा बारडोली सीट से मैदान में हैं. ये सीट अनुसूनजित जनजाति के लिए रिजर्व है.


गुजरात के कुल 266 उम्मीदवारों में से 68 उम्मीदवार करोड़पति हैं, ये आंकड़ां कुल उम्मीदवारों का 26 फीसदी है. सूरत सीट से निर्विरोध चुनाव जीतने वाले बीजेपी के मुकेश दलाल के पास 17 करोड़ की संपत्ति है. 


पूनमबेम माडम जामनगर सीट से मैदान में हैं. वो यहां से मौजूदा सांसद भी हैं और बीजेपी ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 42.7 करोड़ रुपये बताई थी. उनके पास 60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 87 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इनमें उनकी खुद की, उनके पति या पत्नी की और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की संपत्ति शामिल है.


केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के पास कुल सात करोड़ की प्रॉपर्टी है. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने जानकारी दी है कि उनके पास 39 करोड़ की संपत्ति है. वो नवसारी सीट से फिर से मैदान में हैं. अहमदाबाद वेस्ट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भरत मकवाना के पास 25 करोड़ की संपत्ति है. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. 


गुजरात लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कुल 24 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं कांग्रेस के 21 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बहुजन समाज पार्टी के चार उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 15 करोड़ तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति छह करोड़ रुपये हैं. 15 सबसे अमीर उम्मीदवारों में बीजेपी के आठ और कांग्रेस के सात कैंडिडेट शामिल हैं. 


एडीआर की रिपोर्ट की मानें तो 266 में 19 उम्मीदवार महिला हैं. 16 उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से 30 साल के बीच है. 31 साल से 40 साल के बीच के 61 उम्मीदवार हैं, 41 से 50 साल के बीच 88, 51 से 60 साल के बीच 60 और 61 से 70 साल के बीच 35 उम्मीदवार हैं. छह उम्मीदवारों की उम्र 70 साल से ज्यादा है.


परषोत्तम रूपाला के 'राजपूत' वाले बयान को लेकर शक्तिसिंह गोहिल का BJP पर निशाना, ‘...इसलिए प्रत्याशी नहीं बदला’