Ganesh Murti Visarjan 2023: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, 2 भाइयों की मूर्ति विसर्जन के समय यमुना में डूबने से मौत
Ganesh Murti Visarjan News: दिल्ली के मयूर विहार स्थित यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के समय दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. मूर्ति विसर्जन के समय चार बच्चे दलदल में फंसकर डूब गए थे.

Delhi News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के निठारी गांव में रहने वाले कुछ लोग गुरुवार की शाम को गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जित (Ganesh Murti Visarjan 2023) करने के लिए दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार (Mayur vihar) के पास पहुंचे थे. यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के समय दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजन उन्हें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में ले आए, जहां दोनों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद से निठारी गांव में मातम का माहौल है.
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले धीरज दिल्ली के मयूर विहार के पास यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि ये लोग यमुना किनारे जाकर मूर्ति विसर्जन करने लगे, तभी ये चारों नहाने के लिए नदी में उतर गए और डूबने लगे. चंदर ने बताया कि परिजनों ने चारों को बाहर निकाला तथा नोएडा के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर धीरज के पुत्र नीरज (15) एवं कृष्ण (5) की उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सचिन पुत्र धीरज उम्र 17 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र नेतराम का उपचार किया जा रहा है.
निठारी गांव में मातम
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी ने बताया कि घटना दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र की है. यह घटना गुरुवार यानी 28 जुलाई शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. एसीपी नोएडा रजनीश के मुताबिक 28 जुलाई को गांव निठारी गली नंबर 2 से 1.5 फीट हाइट की गणेश मूर्ति को विसर्जन करने के लिए लोग दिल्ली के मयूर विहार ले गए थे. विसर्जन करते समय चार बच्चे दलदल में फंसकर डूब गए. अचेत अवस्था में सभी को चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल सेक्टर 30 में भर्ती कराया गया, जहां पर 15 वर्षीय नीरज पुत्र धीरज और पांच साल के कृष्ण पुत्र धीरज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. 17 वर्षीय सचिन पुत्र धीरज का इलाज जारी है. अभिषेक पुत्र नेतराम को कैलाश हॉस्पिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार ने शुरू किया 'निरीक्षण ऐप', शिक्षकों और स्कूली छात्रों को ऐसे मिलेगी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















