Delhi Ghazipur Landfill Fire News: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम को लगी भीषण आग को बुझाने का काम जारी है. दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता ने कहा,  "आग पर पूरी तरह से जल्द काबू पा लिया जाएगा."


उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "गाजीपुर लैंडफिल साइट पर दिल्ली नगर निगम और अन्य एजेंसियों के अधिकारी वहां काम कर रहे हैं. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा."






'यहां के लोगों का जीवन हो गया नर्क'


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ पर लगी आग की घटना को लेकर कहा, "यहां के आसपास के जितने लोग हैं उनका जीवन नर्क हो गया है. जब नगर निगम का चुनाव था, तब AAP ने घोषणा की थी कि वे दिसंबर 2023 तक इसे खत्म कर देंगे, लेकिन अब यहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है. यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. यह आग लगती नहीं है, इसके पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए."


 






गाजीपुर फायर की जांच होगी


दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने वीरेंद्र सचदेवा की ओर से जांच की मांग पर कहा, "दिल्ली के डिप्टी मेयर ने कल शाम घटनास्थल का दौरा किया. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय आज घटनास्थल पर गई हैं और हम इस मामले में जांच करेंगे कि यह आग कैसे और क्यों लगी."


Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर 15 घंटों में भी नहीं पाया गया काबू, लोग नहीं ले पा रहे सांस!