Noida Road Accident News: नोएडा में एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार एक छात्र की जान चली गई, जबकि दो छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार (20 मई) की है. बताया जा रहा है कि तीन छात्र बाइक से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक स्कूली छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार दो अन्य घायल हो गए. कार का ड्राइवर नाबालिग था. 


पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है और दावा किया है कि मोटरसाइकिल को कई बार टक्कर मारी गई थी. कार के नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तीनों लड़के स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना एक्सप्रेसवे पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत सेक्टर 168 के छपरौला गांव में सुबह करीब आठ बजे हुई. मृतक की पहचान सेक्टर 135 के लगभग 15 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई. अधिकारी ने कहा कि अमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य दो छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.


छात्र की मौत की जांच शुरू


पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त मंगरौली निवासी प्रमोद शर्मा और उनके बच्चे कार में थे. पुलिस के मुताबिक वे सेक्टर-27 के एक निजी अस्पताल जा रहे थे, जहां प्रमोद की पत्नी पिछले दो दिनों से भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि छपरौली के रास्ते में यह दुर्घटना हुई. प्रमोद शर्मा एक निजी मोटर कंपनी में कर्मचारी हैं. एडिशनल डीसीपी (नोएडा) मनीष मिश्रा ने कहा कि छात्र की मौत की जांच शुरू कर दी गई है.


परिवार का क्या है आरोप?


घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है जिसमें कार और मोटरसाइकिल पर सवार बच्चे नजर आ रहे हैं. एडिशनल डीसीपी (नोएडा) मनीष मिश्रा ने कहा, मृतक के परिवार से भी शिकायत मिली है. परिवार ने दावा किया है कि बाइक सवार छात्र को कई बार टक्कर मारा गया था लेकिन प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज से इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह अचानक हुआ हादसा है. अधिकारी ने कहा, फिर भी पुलिस टीमें परिवार के आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं.


नाबालिग कार ड्राइवर गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी ने कहा, कार चला रहे युवक (प्रमोद शर्मा का 17 वर्षीय बेटा) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसकी मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है. छात्र की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों, स्कूल के साथियों और कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने शव को सड़क पर रखा और दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए. पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.


ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में हाई रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, गिरोह ऐसे देता था वारदात को अंजाम