Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 मई) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है. 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज़्यादा सीट मिल रही है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जैसे जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे वैसे साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. सर्वे की फाइंडिंग्स से साफ है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.''
अमित शाह के बयान पर सीएम केजरीवाल का निशाना
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर कहा कि कल वो दिल्ली आए थे और दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें वोट दिया. पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया. गुजरात के 14 प्रतिशत लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे पाकिस्तानी हैं? आपको पीएम ने अपना वारिश चुना कि आपको इसका अहंकार हो गया. अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं और आपको अहंकार हो गया. आप पीएम नहीं बन रहे हैं. बीजेपी जा रही है. अहंकार कम करिए.''
बता दें कि 10 मई को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर हैं. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं. यहां पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन किया है. आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस समय दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
'अगर आप चाहते हैं कि मेरे पति...', CM अरविंद केजरीवाल को लेकर पत्नी सुनीता ने की ये अपील