Kumar Vishwas on Pune Porsche Car Accident: पुणे में एक तेज रफ्तार पोर्शे कार ने रविवार (19 मई को) दो लोगों की जान ले ली. इस केस में आरोपी नाबालिग है. एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसे कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई. इस पूरे केस को लेकर अब देशभर से तरह-तरफ की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. 


इस रोड एक्सीडेंट पर कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में तंज कसते हुए कहा, "बार में दारू गटकते हुए वीडियो होने के बाद भी पुलिस और मेडिकल जांच में युवक के खून में अलकोहल नहीं मिला? रईसजादे को जमानत सादर भेंट करने के लिए रविवार के दिन माननीय कोर्ट भी खुल गया?"


विश्वास ने आगे कहा, "दो होनहार युवाओं को अपने रईस बिल्डर बाप की करोड़ों की गाड़ी से दो सौ की स्पीड से कुचलकर मार देने पर माननीय न्यायाधीश जी ने इस रईसजादे को यह भीषण सजा सुना दी है. रईस बाप का यह बिगड़ैल अपराधी बेटा दो निरपराध युवाओं की हत्या की सजा को रुप में तीन सौ शब्दों का निबंध लिखे. हे ईश्वर... यह बेचारा मासूम बच्चा, पेटभर दारू गटक कर, दो सौ की बेलगाम स्पीड पर चार करोड़ की गाड़ी व्यस्त सड़क पर दौड़ाकर, दो नौजवानों की हत्या करने के बाद इस भयानक सजा को कैसे भुगतेगा? जरा दया नहीं आई."


बता दें, पुलिस ने मंगलवार (21 मई) को बताया कि पोर्शे हिट-एंड-रन मामले में रविवार को नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक और मैनेजर को महाराष्ट्र के पुणे में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दूसरे होटल के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है, जहां लड़के ने रविवार रात शराब पी थी. इस केस में नाबालिग के पिता को भी हिरासत में लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: पुणे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी को मिली जमानत पर बोले संजय राउत- 'वह नशे में था, लेकिन...'