ओखला में त्रिकोणीय मुकाबला या पहली बार हिंदू विधायक, जानें समीकरण क्या कर रहे इशारा?

कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा आसिफ खान (बाएं), आप के अमानतुल्लाह खान (मध्य) और एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान (दाएं) ओखला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान।
Source : X [Twitter] | PTI
8 फरवरी को मतगणना होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि ओखला विधानसभा सीट से कौन जीतता है? ओखला सीट पर जो मुकाबला AAP बनाम कांग्रेस माना जा रहा था, अब तीनतरफा (या चारतरफा) लड़ाई बन चुका है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल्स बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में उन सीटों पर सुगबुगाहट काफी तेज हो चली है, जिन्हें मुस्लिम आबादी का गढ़ माना जाता है. इन्हीं सीटों में
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





