IGI Airport Urinating Case: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार फिर से सार्वजनिक रूप से पेशाब करने का मामला सामने आया है. यात्री ने एयरपोर्ट पर शोर-शराबा तो किया ही, लोगों को गालियां भी दीं. ऐसा करने के बाद वहां मौजूद सीआईएसएफ (Cisf) के जवानों ने उसे पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस (Delhi) के हवाले कर दिया. पकड़े जाने पर सबसे पहले उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. इसमें उसके नशे में होने की बात सामने आयी. घटना एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 (Terminal-3) की है.  


हॉस्पिटल में करायी गयी मेडिकल जांच
जानकारी हो कि इसी एयरपोर्ट से जुड़े इससे पहले भी दो मामले सामने आ चुके हैं. एक बार फिर से पेशाब करने एक मामला सामने आ गया है. बुधवार को पकड़े गये यात्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई. आरोपी हवाई यात्री जौहर अली खान बिहार का रहने वाला है. वह दिल्ली से दम्मम जाने वाला था. आरोपी यात्री को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान उसके नशे में होने की पुष्टि हुई.


गिरफ्तारी के बाद बेल बॉन्ड पर छोड़ा
इस मामले में पुलिस ने आरोपी हवाई यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उसे बेल बॉन्ड बनवाकर छोड़ दिया गया. पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है. 


फ्लाइट में एक हवाई यात्री ने किया था पेशाब
गौरतलब है कि इससे पहले 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक हवाई यात्री शंकर मिश्रा ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला हवाई यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. दूसरे मामले में 06 नवंबर को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में भी महिला यात्री की सीट पर नशे की हालत में यात्री ने पेशाब कर दिया था. पहले मामले में जहां महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी यात्री को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. दूसरे मामले में यात्री के माफी मांगे जाने पर पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की गयी थी.


Delhi Crime: लड़की के गले पर चोट के निशान, लड़के के मुंह से निकल रहा था सफेद झाग, होटल में मिली दोनों की लाश