UGC : अक्सर छात्रों में 2 डिग्री लेने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है. वैसे नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद छात्रों के एक साथ दो डिग्री हासिल करने की दिशा में एक नई राह दिखने लगी है. अब यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि विश्वविद्यालय ऐसी व्यवस्था को विकसित करें, जिसके माध्यम से छात्र एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई पूरी कर सकें. टीसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, प्रमाण पत्र उसमें बाधक न बने. पिछले वर्ष अप्रैल में भी 2 डिग्री को लेकर यूजीसी ने गाइडलाइन जारी किया था, जिसमें निर्धारित नियमों के अनुसार दो डिग्री की पढ़ाई पूरी करने की व्यवस्था बताई गई थी. 


माइग्रेशन सर्टिफिकेट और टीसी सबसे ज्यादा बनता है बाधक


छात्र के विश्वविद्यालय में नियमित कोर्स में दाखिले के समय पिछली कक्षाओं के पास होने का प्रमाण-पत्र, टीसी, व माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है , जिसके बाद छात्र आवश्यकता अनुसार अन्य डिग्री के लिए किसी दूसरे विश्वविद्यालय या मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.  इसी को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय को एक ऐसी व्यवस्था तय करनी होगी, जिसमें छात्र के 2 डिग्री की पढ़ाई पूरी करने में ऐसे प्रमाण-पत्र को जमा करना बाधक नहीं बने. छात्रों के भविष्य का खयाल रखते हुए टीसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए उन्हें बाध्य न किया जाए.


पिछले साल अप्रैल में जारी किए गए थे दिशा-निर्देश


बीते वर्ष अप्रैल माह में 2 कोर्स की पढ़ाई एक साथ पूरी करने को लेकर छात्रों के लिए यूजीसी की ओर से दिशा- निर्देश जारी किया गया था जिसमें निम्नलिखित बातें प्रमुख तौर पर सामने आई थीं :-



- पीएचडी ,एमफिल  को छोड़कर छात्र एक साथ कोई भी दो एकेडमिक कोर्स की पढ़ाई पूरा कर सकते हैं .


- विश्वविद्यालय की अनुमति पर एक कोर्स ऑनलाइन मोड या दूसरा कोर्स फिजिकल मोड में रह सकता है .


- पीएचडी , एमफिल को छोड़कर यूजी पीजी कोर्स की पढ़ाई छात्र कर सकता है, जिसमें एक साथ 2 डिग्री भी स्वीकार होगी.


- यूजी पीजी कोर्स के लिए एक ही विश्वविद्यालय से 2 डिग्री की पढ़ाई पूरी की जा सकती है.


- एकेडमिक कोर्स के अलावा डिप्लोमा /डिग्री भी प्राप्त किया जा सकता है.


- इन सब में विश्वविद्यालय की अनुमति आवश्यक होगी क्योंकि उनके अनुसार ही कोर्स की परीक्षा व नियमित कक्षाएं का समय निर्धारित किया जा सकेगा. 


अब देखना होगा कि यूजीसी के इस दिशा-निर्देश के बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के 2 डिग्री को लेकर प्रमाण-पत्र जमा करने के सही व्यवस्था का स्पष्ट निर्णय कब तक सामने आता है.


ये भी पढ़ें :- RPF में कांस्टेबल बनने का मौका, 19800 पदों के लिए निकली भर्तियां, जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI