Delhi Crime: दिल्ली के बवाना थाना इलाके स्थित एक होटल रूम में एक लड़का और एक लड़की की बॉडी मिलने से होटल सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक और युवती की उम्र 21 साल है, जिन्हें होटल के एक बंद कमरे में मृत पाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बवाना सेक्टर 02 स्थित होटल के ओनर ने बीट स्टाफ को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची, जहां उन्हें एक लड़का और लड़की की डेड बॉडी पड़ी मिली. 


मौके से खून से सना चाकू और सल्फर पाउडर मिला


मृतक लड़की के गले के पर चोट के निशान थे, जबकि लड़के के मुंह के पास झाग के निशान पाए गए, जो सुख चुके थे, और उसकी बॉडी से अजीब तरह की बदबू आ रही थी. लड़के की बॉडी की तरफ उल्टी भी पाई गई. वहीं बाथरूम में भी कुछ काले रंग का तरल पाया गया, जो उल्टी की तरह लग रहा है. पुलिस को मौके से खून लगा चाकू और सल्फर पाउडर पड़ा मिला. रिसेप्शन से जांच में उन दोनों की उम्र 21 वर्ष होने का पता चला. दोनो ने सुबह 10 बजे होटल रूम में चेकइन किया था.


रूम में नहीं हुई किसी की एंट्री


आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के क्राइम टीम और एफएसएल रोहिणी की टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. मौका-ए- वारदात को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के ने लड़की की हत्या के बाद खुद सल्फास की टेबलेट खाई होगी. जिस वजह से उसकी भी मौत हो गई. सीसीटीवी की भी जांच की गयी, जिससे पता चलता है कि दोनों के रूम में जाने के बाद, कोई भी रूम के अंदर नहीं गया था. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Food Corporation of India: भ्रष्टाचार मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 3 शहरों के 50 ठिकानों पर एक साथ की रेड