CBI Raids: FCI घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने तीन शहरों में बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में एक साथ रेड मारा है.  कुल 50 लोकेशन पर सीबीआई ने छापेमारी की है. FCI के DG राजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान अलग-अलग ठिकानों से केस से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गए हैं. FCI यानी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े अधिकारी और ग्रेन्स मिल्स के मालिकों के ठिकानों पर रेड पड़ी है.


इनकी भूमिका जांच के दायरे में
इंडिया टीवी में छपी एक खबर के अनुसार, सीबीआई ने कहा कि एफसीआई में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है. उन्होंने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद तलाशी शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पंजाब, हरियाणा के कई शहरों और दिल्ली में दो स्थानों पर फैला हुआ है.


भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने एफसीआई में "भ्रष्टाचार के नापाक गठजोड़" के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि की एक श्रृंखला शामिल है. उन्होंने कहा कि सीबीआई कई शिकायतों के बाद पिछले छह महीने से खुफिया जानकारी विकसित कर रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी.


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) घोटाले के संबंध में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 50 से अधिक स्थानों पर छापे मारे. “सीबीआई ने तकनीकी सहायता और ईडी स्तर के अधिकारियों और खाद्यान्न वितरकों सहित अनाज व्यापारी, मिलर्स के साथ एफसीआई में भ्रष्ट अधिकारियों के अपवित्र गठजोड़ के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया. वे कम गुणवत्ता वाले खाद्यान्न की आपूर्ति करने में शामिल हैं," सीबीआई अधिकारी ने एएनआई को बताया.


सीबीआई ने एफसीआई के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया है और एफसीआई अधिकारियों (तकनीकी सहायकों और ईडी स्तर के अधिकारियों) के बीच अपवित्र सांठगांठ के सिलसिले में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एफसीआई मामले में सीबीआई ने करीब 74 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल ने RRR की टीम को ग्लोडन ग्लोब्स पुरस्कार जीतने पर दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात