Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौंसले इन दिनों काफी बुलंद हैं और वे छोटी-छोटी बातों पर भी हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं. यही वजह है कि दिल्ली में बीते एक दिन में चार अलग-अलग मामलों में एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि, पुलिस ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मामलों के आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि एक मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


पंजाबी बाग थाना इलाके एक बुजुर्ग की गला काट कर हत्या कर दी गई. हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के बेटे ने ही की थी. फिर आनन-फानन में अपने पिता का शवदाह करने शमशान घाट पहुंच गया. पंडित को शव के गले और शरीर पर ब्लेड से काटे जाने के जख्मों को देख कर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसके बेटे रिंकू यादव को हिरासत में ले लिया.


बेटे ने स्वीकार की हत्या की बात
पूछताछ में रिंकू यादव ने अपने पिता सतीश यादव की हत्या की बात कबूल कर ली. जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बेटे ने बताया कि उसके पिता नशे के आदि थे और रोजाना शराब पिया करते थे. जिससे तंग आ कर उसने 12 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी.


बर्थ-डे पार्टी में चाकू घोंप कर युवक की हत्या
दूसरा मामला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के जामा मस्जिद इलाके थाना इलाके का है, जहां बर्थडे पार्टी में शामिल हुए एक युवक से झगड़े में कुछ लड़कों ने चाकू घोंप कर उसकी जान ले ली. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में मृतक की पहचान 18 वर्षीय आरिब के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम फैजान, मो. अरहम, अदनान अहमद और मो. कैफ हैं.


पार्टी में हुआ झगड़ा बना हिंसक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरिब, गली कुआं वाली चितली कब्र इलाके में रहता था. घटना वाली रात, गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी में गया था, जहां आरिब का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान चार लड़कों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.  उसके दोस्त उसे घायल अवस्था में लोक नायक अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


नरेला में मामूली कहासुनी में दोस्तों ने ली दोस्त की जान
तीसरा मामला बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके का है, जहां मोमोज खा कर लौट रहे दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक ही गई और  दोस्तों ने ही अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, हत्या की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृत युवक की पहचान 19 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है. 


आरके पुरम में कहासुनी में चाकू घोंप कर शख्स की हत्या
वहीं, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के आरके पुरम थाना इलाके में भी मामूली कहासुनी में एक शख्स की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने हत्या के मामले का जल्दी ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान, शैफाली उर्फ अमन के रूप में हुई है. आरोपी ने राम कुमार यादव (30) पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, राम कुमार मजदूरी करता था और काम की तलाश में दो साल पहले वह दिल्ली आया था. वह मोती बाग में मेट्रो लाइन के नीचे ही रहता था.


ये भी पढ़ें-  Delhi: 'जो सनातन को समाप्त करने की बात करते हैं, वे ही खत्म हो...', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोले रमेश बिधूड़ी