Delhi News: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी जंग पर एकबार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि हमास एक आतंकवादी (Terrorist Organisation) संगठन है और विश्व में जितने भी ऐसे संगठन हैं, उसे समाप्त किया जाना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत आतंकवाद को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा था कि पूरी दुनिया को मिलकर एक ऐसी सेना खड़ी करनी चाहिए जो आतंकवाद के खिलाफ लड़े. 


रमेश बिधूड़ी ने इस दौरान सनातन धर्म को लेकर कहा कि इसे विश्व में कोई समाप्त नहीं कर पाएगा. बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. उधर, बिधूड़ी ने आगे कहा, ''सनातन को विश्व में कोई भी समाप्त नहीं कर पाएगा, जो लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं, वे खुद समाप्त हो जाएंगे लेकिन सनातन को समाप्त नहीं कर पाएंगे.''


सनातन जीने की पद्धति सिखाता है- बिधूड़ी
बिधूड़ी ने कहा, ''सनातन जीवन जीने की पद्धति है कोई भी इसको मिटा नहीं पाएगा. आज पूरे विश्व में केवल सनातन ही एक ऐसा धर्म है जो जीवन जीने की पद्धति को सीखाता है.'' रमेश बिधूड़ी ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा था कि अब समय आ गया है कि विश्व के सभी नेता एक ऐसी सेना का निर्माण करें जो आतंकवाद को मिटाने का काम करे. हमास का कृत्य मानवता विरोधी है. जिस तरह से हमास ने निर्दोष बच्चों और महिलाओं को मारा है उसका कोई भी समर्थन करना नहीं चाहेगा.


गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला जारी
बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं. इजरायल के हमले के बाद लोगों का जान बचाने के लिए लगातार पलायन जारी है. अब तक इस हमले में कई लोगों की जानें गई हैं. उधर, इस जंग को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजेय' शुरू किया है. 


ये भी पढ़ें-  Delhi News: दिल्ली में पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, कहा- 'CAT के पास जाएं', BJP ने AAP को घेरा.