Delhi Crime News: दिल्ली के लाडो सराय (Lado Sarai) इलाके में एकतरफा प्यार में खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है. यहां एक 23 साल के युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. युवक ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब युवती एक कैब में बैठ रही थी. गंभीर रूप से घायल युवती को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं कैब चालक और अन्य स्थानीय लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान गाजियाबाद (Ghaziabad) के दुन्दहेरा के रहने वाले 27 साल के गौरव पाल (Gaurav Pal) के रूप में हुई है.


दरअसल, आरोपी गौरव पाल और पीड़िता के बीच झगड़े की वजह किसी और से मैसेज पर बात किया जाना बना. इस वजह से दोनों के बीच एक साल से मनमुटाव चल रहा था. वारदात वाले दिन भी गौरव पाल अपनी कार से पीड़िता से मिलने के लिए आया था. इस दौरान वो उसे अपनी कार में छोड़ने के लिए कहने लगा, लेकिन जब पीड़िता नहीं मानी और पहले से बुक की गई कैब में जाकर बैठने लगी तो आरोपी ने उसपर चाकू से वार कर दिए.


'लड़की का नहीं था आरोपी से कोई प्रेम प्रसंग'


वहीं मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों को कहना है कि उनकी लड़की का आरोपी से कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. लड़का ही मानसिक रूप से परेशान है, वो कई बार अपनी हाथ की नस काटकर पीड़िता को फोन पर फोटो भेजता था. उसने लड़की के ऑफिस जाकर भी हंगामा किया था. इसकी वजह से पीड़िता वर्क फार्म होम कर रही थी.


युवक और युवती के बीच ऐसे बढ़ा झगड़ा


वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसने युवती को मोबाइल गिफ्ट किया था. कुछ दिन पहले मोबाइल खराब हो गया था. इंश्योरेंस पीरियड में होने की वजह से वो मोबाइल को ठीक करवाने के लिए लेकर आया था. इस दौरान उसने युवती के फोन में किसी और लड़के से बातचीत के मैसेज देख लिए. इस बात पर उसका युवती के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद मामला बढ़ता चला गया. आरोपी को लड़की की नौकरी करने में भी परेशानी होने लगी तो उसने उसके ऑफिस जाकर हंगामा किया. 


कैब में युवती पर चाकू से तबाड़तोड़ वार


वहीं लड़की के परिजनों ने मोबाइल गिफ्ट में मिलने से इनकार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों में झगड़ा बढ़ गया था. लड़का अक्सर लड़की को मैसेज करके परेशान करता था. इस वजह से लड़की ने बीते बुधवार को उसे ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद लड़का जब गुरुवार को लड़की से मिलने के लिए पहुंचा तो पीड़िता भी उससे मिलने के लिए लाडो सराय पहुंची थी. पीड़िता ने जब उसकी कार में बैठने से इनकार किया तो उसने पीड़िता से मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन उसने चोर-चोर कहते हुए शोर मचा दिया तो उसे युवक ने 4-5 थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद जैसे ही युवती कैब में जाकर बैठी गुस्साएं युवक ने उसपर हमला कर दिया. 


ये भी पढ़ें- CSDS Survey: दिल्ली में 70% यूपी-बिहार के प्रवासी श्रमिक, 20 हजार से भी कम आय, सीएसडीएस सर्वे में कई बड़े खुलासे