जहानाबादः पटना गया रेलखंड पर बुधवार दोपहर चलती ट्रेन पर एक पेड़ तेज आंधी-तूफान के कारण गिर गया. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 की है. जहानाबाद रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पटना के लिए खुली ही थी कि आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. ट्रेन जैसे ही कनौदी गांव पहुंची कि एक पेड़ उखड़कर चलती ट्रेन पर गिर गया.


इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है. पेड़ गिरने की वजह से डाउन लाइन का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम ने पेड़ को काटकर हटा दिया जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका. मौके पर रेलवे ट्रैक ठीक करने पहुंचे रेल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. ड्राइवर ने पेड़ के गिरते ही पेंटो गिराकर ट्रेन रोक दी. बताया कि जिस ट्रेन पर पेड़ गिरा वह 03270 पटना गया पैसेंजर ट्रेन थी. अगर पेड़ पहले गिर गया होता तो बड़ी घटनाओं हो सकती थी.


जहानाबाद में बदला मौसम का मिजाज


दूसरी ओर जहानाबाद में बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद तेज आंधी-तूफान के बाद आई बारिश ने मौसम बदल दिया. बारिश से रेलवे स्टेशन परिसर में लगा 150 फीट ऊंचा तिरंगे का पोल टूट कर गिर गया. शहर में कई घरों की दीवार, पेड़ और बिजली के पोल भी उखड़ गए हैं. एनएच 110 पर राजा बाजार पुल के नीचे पानी जमा होने से घंटों यातायात बाधित रहा. शहर के नयाटोला, फिदा हुसैन गड़ेरिया खंड, सब्जी मंडीऔर मलहचक मोहल्ले में नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सहरसा के सदर अस्पताल में डॉक्टर की जगह पहुंच रहे तांत्रिक, इलाज के नाम पर झाड़-फूंक


Live आए पप्पू यादव के बेटे सार्थक, कहा- पिता की गलती यही कि उन्होंने एंबुलेंस का मुद्दा उठाया