सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव  का है, जहां सोनी नाम की युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए दो दिनों तक उसके घर के बाहर धरना दिया. दरअसल, उसे खबर मिली थी कि उसके प्रेमी की शादी कहीं और तय हो गई है. ये सुनते ही वो रविवार को प्रेमी के घर पहुंची और उसे शादी के लिए मनाने की कोशिश की. जब वह नहीं माना तो वो उसके घर के बाहर बैठ गई. 


दो दिनों तक वह वहीं टिकी रही, जिसके बाद कल रात स्थानीय प्रशासन ने पहल की और थाना परिसर स्थित शंकर मंदिर में दोनों की शादी करा दी. इसके बाद थानाध्यक्ष जनमेजय राय ने दंपति को आशीर्वाद और उपहार देकर विदा कर दिया. 


घर से भाग कर पहुंची प्रेमी के घर


मिली जानकारी अनुसार जिले डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव की युवती का जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी गोनौर राय के बेटे रवि कुमार के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग था. बीते दिनों युवती को खबर मिली कि रवि की शादी कहीं और तय हो चुकी है. यह उसे नागवार गुजरा. ऐसे में वह परिवार वालों को जानकारी दिए बगैर रविवार को घर से भाग कर सीधे प्रेमी के घर पर पहुंच गई.  


इधर, रवि के घर वाले और ग्रामीण उसे देखकर हैरान रह गए. सोमवार को युवती को समझा कर शांत किया गया. साथ ही कहा गया कि परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श करके शादी के मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा. ऐसे में रवि सोनी को छोड़ने उसके घर जा रहा था. लेकिन रास्ते में ग्रामीणों ने दोनों से पूछताछ की. इस दौरान सोनी ने सारी बातें बता दी. 


प्रेमी को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले


युवती के परिवार वालों को भी जानकारी मिली कि वो रवि से प्रेम करती है. ऐसे में ग्रामीणों ने रवि को डुमरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. डुमरा थानाध्यक्ष ने रवि के परिजनों से संपर्क कर दोनों की शादी कराने को कहा, लेकिन परिजन पूरी तरह नहीं मानें. ऐसे में महिला सिपाही गीता कुमारी, अवर निरीक्षक सोनी कुमारी और थाना मैनेजर प्रेमलता कुमारी समेत अन्य ने सोनी को दुल्हन की तरह सजाया और रवि से मंदिर में शादी करा दी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर शादी के गीत गाए. थाना की ओर से दंपति को उपहार देकर विदा किया गया.


यह भी पढ़ें -


Pappu Yadav Arrested: पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज से जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी जाप


पप्पू यादव ने खराब तबीयत के चलते जेल ना भेजने की लगाई गुहार, हाथ जोड़कर कहा- मुझे डॉक्टरों के बीच रखा जाए