सीवान: बिहार में शराबबंदी कानून पर जारी विवाद के बीच प्रदेश के सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. बता दें कि चार लोगों की शनिवार से ही तबीयत बिगड़ने लगी थी. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति अब भी इलाजरत है. मृतक के परिजन जहरीली शराब के कारण मौत की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस मामल से अनजान बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है.

नदी के किनारे पीने गए थे शराब

मिली जानकारी अनुसार, उक्त गांव निवासी बच्चा साह के बेटे प्रमोद साह (42 वर्ष), सवाई साह के बेटे पवई साह (30वर्ष) और सतन साह के बेटे हरिभुवन साह (50 वर्ष) शनिवार को दाहा नदी के किनारे शराब पीने गए थे. वहां से घर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें गोरखपुर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में तीनों की एक-एक कर मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं, इसी गांव के रहने वाले विमलेश साह के बेटे बर्मा साह (45 वर्ष) गंभीर हालत में गोरखपुर में इलाजरत हैं.

Tejashwi Yadav Marriage: बहू रेचल का शानदार तरीके से स्वागत करेंगी राबड़ी, आवास की कराई जा रही सजावट, तस्वीर आई सामने

पुलिस को जानकारी नहीं

घटना के संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव का कहना है कि इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है. मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले जिले के गुठनी थाना इलाके के बेलौर-बेलौरी गांव में चार लोगों की जहरीली शराब पीने के बाद संदिग्ध हालात मौत हो गई थी, जिसके बाद से सीवान एसपी अभिनव कुमार ने गुठनी थानाध्यक्ष और इलाके के चौकीदार को निलंबित कर दिया था. 

यह भी पढ़ें -

Bihar News: सैलरी के इंतजार में हो गई पति की मौत, बकाया पैसों के लिए पत्नी खा रही धक्के, CM नीतीश से लगाई गुहार

Tejashwi Yadav Wedding: दुल्हनिया का हाथ थामे पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, राबड़ी ने नई बहू की उतारी आरती, देखें तस्वीरें