जहानाबादः पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना कड़ौना ओपी के समीप की है. मरने वालों में से एक रेलवे का लोको पायलट प्रमोद कुमार है तो दूसरा छात्र है. प्रमोद कुमार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के रहने वाला था.

सोमवार को कड़ौना ओपी की पुलिस ओपी के सामने एनएच-83 पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. ट्रिपल लोड आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर तेजी से भागने लगा. इतने में सामने से आ रहे बाइक सवार छात्र से टक्कर हो गई. इसमें दोनों बाइक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. छात्र की पहचान मणिकांत कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह नौवीं कक्षा में पढ़ता था.

यह भी पढ़ें- Patna News: शादी से पहले पटना में ‘ओम शांति ओम’ की तरह जल गया लाखों का सेट, सबसे पहले बचाए गए दूल्हा-दुल्हन 

घटना के बाद मृतकों के घर में मचा कोहराम

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार रेलवे में लोको पायलट था जो कुमारूबिगहा गांव से शादी समारोह से बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अपनी रूटीन ड्यूटी पर थी. पुलिस चेकिंग को देख बाइक सवार भागने लगा. इस दौरान ट्रिपल सवार बाइक चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक को धक्का मार दिया. घटना में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर ट्रिपल लोडिंग में अन्य को भी चोट लगी है.

यह भी पढ़ें- बिहारः चाय की चुस्की से पहले RJD विधायक ने भांप ली बिहार सरकार की साजिश! प्याली में कीड़ा देख भड़के मुकेश रोशन