अररिया: बिहार के अररिया जिले में लगातार दुकानों में चोरी की घटना सामने आ रही है. जिले में चोरों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला जिले के रहिका टोला का है, जहां एसपी आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित अररिया मार्केट कॉम्प्लेक्स में सोमवार की देर रात चोरों ने गहना ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप से 50 लाख रुपये से अधिक के गहनों की चोरी कर ली है. पांच से छह की संख्या में आए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.


गैस कटर से काट दिया दरवाजा


मिली जानकारी अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर गैस कटर सहित कई तरह के औजार लेकर पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने गैस कटर की मदद से दुकान के दरवाजे को काटा और फिर अदंर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में लोहे से बने मेन चेस्ट को भी गैस कटर से काटने की कोशिश की, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हो पाए. हालांकि, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन गिरोह का पता लगाने का प्रयास में जुटी है.


Bihar Politics: लालू यादव आज शाम आएंगे पटना, RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल


सूचना के बाद अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर सुबोध कुमार समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर सीसीटीवी फुटेज के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा ले रही है.


पीड़ित दुकानदार ने कही ये बात 


इधर, पीड़ित दुकानदार मो. अख्तर ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद दुकान पहुंचा तो देखा कि चोरों ने गैस कटर से दुकान की गेट को काटकर चोरी को अंजाम दिया है. उन्होंने पांच से छह की संख्या में चोरों के होने की बात कही है. वहीं, मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद मो. कमाले हक ने शहर के घनी आबादी और एसपी आवास के एकदम बगल में इस तरह के दुस्साहस को पुलिस के लिए चुनौती करार दिया.


इधर, घटना की पुष्टि करते हुए अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गिरोह का पता चल गया है. उनकी तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने चोरी का खुलासा शीघ्र करने और सामानों की बरामदगी कर लेने की बात कही.


यह भी पढ़ें -


Vigilance Raid in Patna: बालू माफियाओं के 'जैक' रहे SDPO के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला


Chedi Paswan Statement: 'सत्ता के लिए दाउद से भी हाथ मिला लेंगे नीतीश', BJP सांसद के बयान पर मचा बवाल, RJD ने ली चुटकी