पटना: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना आएंगे. खबर है कि शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे लालू यादव शाम की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. यहां वे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि लालू फिलहाल दिल्ली में हैं. बीते दिनों एम्स में डॉक्टरों को दिखाने के बाद बाहर आने पर नेता ने पत्रकारों से बातचीत की थी.


लालू यादव ने कही थी ये बात


इस दौरान बैठक में शामिल होने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है. वे एम्स से अपना चेकअप करा कर आ रहे हैं. अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो 10 फरवरी को फिजिकल रूप से पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे, नहीं तो वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.   


Special Status for Bihar: विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर छिड़ी रार, BJP ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- काम करना नहीं आता


इन लोगों को बताया था मूर्ख


वहीं, जब उनसे पार्टी की बैठक में तेजस्वी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने के संबंध में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मूर्ख हैं वे लोग जो इस प्रकार की चर्चा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में क्या होगा, क्या नहीं होगा, यह सब पहले ही लोग तय कर रहे हैं. केवल मूर्ख लोग इस बात को फैला रहे हैं.


बता दें कि लालू यादव इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं. बीते साल अप्रैल माह में बेल पर बाहर आए आरजेडी प्रमुख को दोबारा चारा घोटाला मामले में सजा काटनी पड़ सकती है. दरअसल,15 फरवरी को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाले मामले का पांचवा और अंतिम फैसला होना है, जो डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मूर्ति विसर्जन के दौरान अपराधियों ने किया टारगेट


Exclusive: आरा में कई 'पुष्पा', लाल चंदन नहीं 'सोने' की करते हैं तस्करी, ड्रोन से कैद हुईं चौंकाने वाली तस्वीरें