पटना: बिहार एनडीए (Bihar NDA) में जारी खींचतान के बीच प्रदेश के सासाराम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी (BJP) सांसद छेदी पासवान (Chedi Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते दिनों दिल्ली में पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी ने बिहार में उन्हें अपना चेहरा बना कर भूल कर दी है. आज बिहार में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं. विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को जेडीयू ब्लैकमेल करती है. ये बात बिल्कुल गलत है. 


दाउद से भी मिला सकते हैं हाथ


उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी को अलेके ही चुनाव लड़ना चाहिए था. अकेले ही हम बहुमत में आ जाते. उनके सहयोग की हमें जरूरत नहींं थी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने गलती कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो सत्ता में आने के लिए दाउद इब्राहिम के साथ भी जा सकते हैं. अब बीजेपी सांसद के इस बयान पर बवाल मच गया है. पार्टी नेता जहां बीजेपी सांसद के वार पर पलटवार कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष पूरे मामले पर चुटकी ले रहा है.  


Vigilance Raid in Patna: बालू माफियाओं के 'जैक' रहे SDPO के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला


जगदानंद सिंह ने कही ये बात


इसी क्रम में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने इस पूरे मामले पर चुटकी ली है. मंगलवार को जब पत्रकारों ने उनसे इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हो सकता है कि बीजेपी सांसद को नीतीश कुमार के संबंध में अधिक जानकारी होगी.   


वहीं, उन्होंने जेडीयू द्वारा विशेष राज्य का दर्जा उठाए जाने की मांग पर कहा कि दोनों पार्टियां आपस में कुश्ती कक रही हैं. हम विशेष राज्य का दर्जा किसी भी हालत में चाहते हैं. बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को जबरदस्ती झेल रही है. जब हम लोग मांग रहे थे, तब वह केंद्र सरकार में थे और हम लोगों की मांग को रिजेक्ट किया था.अब ये मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा वो सब चीजों का विरोध करेंगे और नहीं भी करेंगे .लेकिन कुर्सी के लिए साथ-साथ रहेंगे.


यह भी पढ़ें -


Exclusive: आरा में कई 'पुष्पा', लाल चंदन नहीं 'सोने' की करते हैं तस्करी, ड्रोन से कैद हुईं चौंकाने वाली तस्वीरें


Bihar Politics: लालू यादव आज शाम आएंगे पटना, RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल