रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव शुक्रवार देर रात अस्पताल से बाहर निकले. करीब छह घंटे की मुलाकात के बाद सभी बाहर निकले. बाहर निकलने पर नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू जी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हम चाहते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज मिले.


लालू यादव के फेफड़ों में भर रहा पानी


तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि लालू जी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो वे घबरा गये और आननफानन स्पेसल परमिशन ले कर अपने पिता से मिलने चले आए. उन्होंने कहा कि लालू जी की सेहत ठीक नहीं है. उनकी किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है और फेफड़ों में पानी भी भर रहा है.


उन्होंने बताया कि लालू जी के चेहरे में सूजन है. उनकी स्थिति कुल मिला कर चिंता जनक बनी हुई है. बाहर ले जा कर इलाज़ करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज के लिए हम भी चाहते हैं कि उन्हें बाहर ले जाया जाए. मगर अभी बहुत से जांच रिपोर्ट आने बाकी हैं.


रिम्स के डॉक्टर करेंगे फैसला


तेजस्वी ने कहा कि कौन सा इलाज रिम्स में हो सकता है और कौन सा नहीं ये डॉक्टर ही डिसाइड कर सकते हैं. बिहार वापस लौटने के संबंध में उन्होंने बताया कि शनिवार को भी वे रांची में रुकेंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.


चेस्ट इंफेक्शन की वजह से बिगड़ी थी तबीयत


बता दें कि गुरुवार की शाम अचानक चार घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गयी थी. रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को सांस लेने में दिक्कत आने के बाद सभी सीनियर डॉक्टर रिम्स पहुंचे थे. फिलहाल लालू यादव की स्थिति में सुधार है. डॉक्टरों की मानें तो चेस्ट इंफेक्शन की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी.


यह भी पढ़ें  - 


मायावती को बड़ा झटका, बिहार में एक मात्र विधायक ने थामा इस पार्टी का दामन

बैडमिंटन खेलने के दौरान हुआ मामूली विवाद, युवक ने दूसरे शख्स को मारी गोली