पटना : बिहार में बीएसपी का एक मात्र चिराग बुझ गया और अब वो चिराग रौशन करेगा नीतीश सरकार को. बीएसपी के एकमात्र विधायक जमा खां आज जेडीयू में शामिल हो गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचेतक श्रवण कुमार और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के समक्ष उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


जेडीयू में शामिल होने के बाद जमा खां ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि मुझे एक लाख वोट मिला लोगों को यह उम्मीद थी कि जमा खां आएंगे तो विकास करेंगे. बिहार में विकास देख कर मैं नीतीश कुमार के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहा हूं. नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम करने वालों के रूप में जाने जाते है. यह सब देख कर मुझे लगा कि सरकार में आना चाहिए.


नीतीश कुमार का मैंने विकास देखा है, पहले यहां पर मंत्रियों ने काम नहीं किया तो मुझे लगा कि यहां पर आना चाहिए काम करना चाहिए जिससे विकास होगा. अगर मैं सरकार में रहूंगा तो मेरे विधानसभा क्षेत्र को ज्यादा फायदा मिलेगा. मंत्री बनाए जाने के सवाल पर जमा खान ने कहा की ये बात होगी तब देखा जायेगा.