मुजफ्फरपुर: सूबे में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है.अपराधी अब मामूली बात पर भी गोली मारने से नही हिचक रहे हैं. ताज़ा मामला कांति थाना क्षेत्र के भेड़याही गाँव के मधुकर छपरा की है, जहां आज (शुक्रवार) देर शाम बीसीए के छात्र केशव कुमार को बैडमिंटन खेलने के दौरान हुए विवाद में पांच गोलियां मार दी गई.



मामला यही शांत नही हुआ, हमलावरों ने इसके बाद पिस्टल के बट से मारकर युवक का सर भी फोड़ दिया. गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने केशव को इलाज के लिए पहले पीएचसी में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जिसके बाद SKMCH से भी बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.



घायल युवक अरविंद मिश्रा का पुत्र केशव मिश्रा है. जख्मी के भाई कुणाल मिश्रा ने घटना के संबंध में बताया कि केशव बीसीए का छात्र है. केशव शाम में जब गेहूं पिसवाने के लिए गांव के ही चौक पर जा रहा था, इसी दौरान उसके भाई पर गोलीबारी की गई है.उसने बताया कि कल शाम बैडमिंटन खेलने के दौरान बैडमिंटन कोर्ट में रोड पर घूमने वाले कुत्ते को भागने के दौरान पड़ोस के ही एक युवक से लड़ाई हो गई थी उसी लड़ाई के दौरान पड़ोसी युवक ने कल गोली मारने की धमकी दी थी और आज उसका पड़ोसी मोटर साइकिल सवार चार युवकों के साथ केशव को गोलियों से भून दिया.



इस मामले में मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी के पिता अरविंद मिश्रा और उसके पड़ोसी मिथिलेश मिश्रा के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. आज (शुक्रवार) दोपहर भी इनके बीच विवाद हुआ था, इसी को लेकर देर शाम गोलीबारी हुई है. इसमें केशव कुमार जख्मी हुआ है. घटनास्थल पर जाकर उन्होंने छानबीन की है. परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी,साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.