सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच-57 स्थित मझौआ पुल के पास की है. मिली जानकारी अनुसार सिमराही से फारबिसगंज जाने वाली फॉर लेन को मरम्मती कार्य हेतु एनएचएआई द्वारा बंद कराया गया है, जिस कारण रास्ता वनवे हो गया है. गाड़ियां एक ही सड़क से आ और जा रही हैं.


तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर


इसी क्रम में दौलतपुर गांव से बीआर 11 पीए 4625 नंबर की ऑटो मझौआ पुल के समीप बने क्रॉसिंग को पार कर रही थी. तभी सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी और तेजी से भाग निकला. इस हादसे में 65 वर्षीय महिला कौशल्या देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक महिला के दोनों पैर पूरी तरह से कट कर अलग हो गए तथा ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, ऑटो में सवार दो महिला मुन्नी जायसवाल और हरियर देवी को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन


महिला ने कही ये बात


मुन्नी जायसवाल ने बताया कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए बलराम महेता की ऑटो से सरायगढ़ जा रही थी. इसी क्रम में दौलतपुर के वार्ड-2 निवासी आशा बैचनी देवी, हरियर देवी तथा ऑटो चालक बलराम मेहता की मां कौशल्या देवी भी सिमराही बैंक जाने के लिए ऑटो पर बैठ गईं. हालांकि, जैसे ही ऑटो एनएच-57 पर एक लेन से दूसरे लेन पर जा रही थी, ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


जानकारी अनुसार घायल ऑटो चालक और बैचनी देवी की नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल से दरभंगा रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच डेड बॉडी को कब्जे लेकर जांच में जुट गई है.



यह भी पढ़ें -


Video Viral: औरंगाबाद में एक मुखिया प्रत्याशी ने हार के बाद वोट नहीं देने पर वोटर को पीटा, करवाई उठक-बैठक, चटवाया थूक


Bihar Crime: शादी के 2 महीने पहले युवक की हत्या, बाइक से लौट रहा था घर तभी पहुंच गए अपराधी, गोपालगंज की घटना