गोपालगंजः बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान रविवार की रात को एक युवक को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के डॉ. राजेंद्र प्रसाद हाई स्कूल के पास की है. मृतक युवक मीरगंज के सवरेजी पंचायत के पूर्व सरपंच रूदल पड़ित का 25 वर्षीय प्रकाश कुमार पड़ित बताया गया.


बताया जाता है कि रविवार की रात प्रकाश कुमार पड़ित मीरगंज से अपने घर बाइक से लौट रहा था. रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने युवक की मोबाइल लूट ली. लूटपाट का विरोध करने पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें दो गोली युवक के पेट में लग गई. वह मौके पर गिरकर बेहोश हो गया. बाइक सवार युवक को मरा समझकर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.


यह भी पढ़ें- बिहारः चाय की चुस्की से पहले RJD विधायक ने भांप ली बिहार सरकार की साजिश! प्याली में कीड़ा देख भड़के मुकेश रोशन 


घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम


घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सोमवार की सुबह शव घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.


परिजनों के अनुसार मृतक युवक की सगाई हो चुकी थी. अगले वर्ष 18 फरवरी को शादी होनी थी. परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी. इस दौरान हत्या की खबर पहुंची. मौत की खबर से आसपास के लोग भी मर्माहत हैं. वहीं पुलिस ने मृतक के पिता रूदल पड़ित के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.



यह भी पढ़ें- Darbhanga News: बूथ पर मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोगस वोट डलवाने के आरोप पर दरभंगा में जमकर बवाल