औरंगाबादः जिले के 11 प्रखंडों में पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी पंचायतों के परिणाम भी आ चुके हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद जिले के कुछ प्रखंडों में छिटपुट मारपीट की घटनाएं घटीं और ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन कुटुंबा प्रखंड से एक ऐसी शर्मनाक घटना आई है जहां प्रतिशोध की ज्वाला कुछ इस कदर निकाली गई कि पूरा प्रशासनिक महकमा सकते में आ गया.


दरअसल, चुनावी प्रतिशोध में कुटुंबा प्रखंड के खरांटी टोले के भुइयां बिगहा में वोटर अनिल कुमार और मंजीत कुमार को सिर्फ इस बात की सजा दी गई कि उन्होंने डुमरी पंचायत के सिंघना निवासी मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार को वोट नहीं दिया. चुनाव में हार के बाद मुखिया प्रत्याशी का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया और वे खरांटी टोले के भुइयां बिगहा गांव पहुंचे तथा वोट नहीं देने के कारण दोनों वोटरों की पहले तो पिटाई की. फिर जब मन नहीं भरा तो उठा बैठक भी करा दी. इतना पर भी हारे मुखिया प्रत्याशी को संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने पूरे गांव के ग्रामीणों के सामने दोनों से थूक तक चटवा डाला.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: शादी के 2 महीने पहले युवक की हत्या, बाइक से लौट रहा था घर तभी पहुंच गए अपराधी, गोपालगंज की घटना 


सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो


हारे हुए मुखिया प्रत्याशी के कुकृत्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत के द्वारा दोनों वोटरों को भद्दी भद्दी गालियां भी दी जा रही है और पैसे लेकर वोट नहीं दिए जाने की बात भी कही जा रही है.


मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर हो गया और मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है और इस कांड में शामिल मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें- बिहारः चाय की चुस्की से पहले RJD विधायक ने भांप ली बिहार सरकार की साजिश! प्याली में कीड़ा देख भड़के मुकेश रोशन