बिहार: 22 सीटों पर इन 5 जातियों के लोग ही बनते हैं सांसद, 15 साल में पार्टी बदली पर जाति नहीं; पूरी लिस्ट

बिहार में कहने को 214 जातियां हैं, लेकिन आधे से ज्यादा लोकसभा सीटों पर लंबे वक्त से सिर्फ 5 जातियों का कब्जा है. दिलचस्प बात है कि इनमें कई जातियां ऐसी है, जिसकी आबादी 5 प्रतिशत से भी कम है.

2009 के परिसीमन के बाद बिहार के 22 लोकसभा सीटों का परिसीमन 5 जातियों के आसपास ही घुम रहा है. इन सीटों पर सांसद किसी भी दल के बने लेकिन जाति इन्हीं पांचों की रहती हैं. औरंगाबाद और मधेपुरा समेत कई सीटें

Related Articles